शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमण्डल टूटू पीएचसी में बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिमला जिला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मांग - पत्र के संदर्भ में ठोस निर्णय लिया जाएगा व नागरिक सभा की मांगों को पूर्ण किया जाएगा। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज होगा। प्रतिनिधिमण्डल में विजेंद्र मेहरा, हेमराज चौधरी, कुंदन शर्मा, दिनेश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, बालक राम, बलबीर पराशर आदि शामिल रहे।
नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी, उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा व सह सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि टूटू पीएचसी की स्थापना 29 अगस्त, 2014 को हुई थी। अपनी स्थापना के कई वर्षों के बाद भी यह दयनीय स्थिति में है। इस पीएचसी में स्टाफ, भवन, मशीनों जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज भी अभाव है। कुछ मशीनें हैं भी लेकिन उन्हें चलाने के लिए कुशल कर्मचारी नहीं हैं। पीएचसी टूटू में जनता को बुनियादी सुविधाओं व रूटीन टेस्ट तक से वंचित किया जा रहा है। यहां पर लैब टेक्नीशियन तक की भी व्यवस्था नहीं है। स्थापना के साढ़े आठ वर्ष बाद भी पीएचसी को अपना भवन तक नसीब नहीं हो पाया है।
उन्होंने मांग की है कि टूटू पीएचसी में स्टाफ की पूर्ण भर्ती की जाए व अनाडेल पीएचसी की तर्ज़ पर इसका आधुनिकीकरण किया जाए। टूटू पीएचसी का उचित रख - रखाव किया जाए व जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता है तब तक इसके भवन की रिपेयर व मेंटेनेंस की जाए। टूटू पीएचसी के नए भवन का उद्घाटन 9 सितम्बर, 2016 को हुआ था परन्तु छः साल बीतने के बाद भी भवन निर्माण की एक ईंट तक नहीं लगी है। भवन निर्माण के लिए मंज़ूर हुई लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि को तुरन्त जारी किया जाए व इस राशि को इस पीएचसी भवन के निर्माण व विकास के लिए खर्च किया जाए। इस भवन निर्माण के लिए एनओसी जारी करके इसका कार्य क्रमबद्ध व चरणबद्ध तरीके से तुरन्त शुरू किया जाए ताकि वर्तमान भवन में चल रही ओपीडी सर्विस किसी भी रूप में प्रभावित न हो व भविष्य में नया भवन भी बनकर तैयार हो पाए।
टूटू पीएचसी में सभी आधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। टूटू पीएचसी में एक्स - रे मशीन का उद्घाटन 9 सितम्बर, 2016 को हुआ था परन्तु इसका संचालन आज छः वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है। इसके संचालन के लिए रेडियोग्राफर की नियुक्ति की जाए। एक्स रे मशीन के संचालन के लिए डार्क रूम व अन्य कमरों के बीच निर्धारित मानदंडों के अनुसार दीवार का निर्माण करके इस सुविधा को तुरन्त शुरू किया जाए ताकि जनता को एक्स - रे सुविधा टूटू में ही उपलब्ध हो पाए। टूटू पीएचसी में लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाए ताकि जनता को रूटीन टेस्ट सहित अन्य टेस्टों की सुविधा टूटू में ही उपलब्ध हो पाए। निष्क्रिय पड़े एनालाइज़र अथवा ब्लड टेस्टिंग मशीन को तुरन्त शुरू किया जाए ताकि स्थानीय जनता को रूटीन टेस्ट सहित अन्य ब्लड टेस्ट सुविधा समयबद्ध उपलब्ध हो सके। टूटू पीएचसी में स्थाई सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि पीएचसी में साफ - सफाई की निरन्तर व्यवस्था हो पाए।
0 Comments