राष्ट्रीय आविष्कार अभियान तथा हिम उत्सव के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।इस अवसर पर सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग मुख्य अतिथि तथा तहसील कल्याण अधिकारी आनी सतीश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने कार्यक्रम में अतिथियों को बैज पहना कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 5 मिनट पूर्व अलग-अलग विषय प्रदान किए गए। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान के आधार पर जहां निबंध लिखें। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते कदम, मेरे सपनों का भारत ,शिक्षा में खेलों का महत्व ,पेपर लीक एवं युवा असंतोष , भ्रष्टाचार एक कैंसर आदि विषयों पर सुंदर भाषण दिए ।
भाषण प्रतियोगिता में रुहानिका वर्मा प्रथम ,सारिका चौहान द्वितीय तथा हरीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।निबंध प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, प्रकृति द्वित्तीय तथा भूमिका तृतीय स्थान पर रही । मुख्य अतिथि इंद्र सिंह गर्ग ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों से जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को जीवन में विज्ञान के महत्व को समझते हुए आविष्कार को जीवन से जोड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान, पाठशाला के हिम उत्सव प्रभारी कुंदन शर्मा, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा सहित पाठशाला के सभी अध्यापक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments