राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मिलता है योगदान- दिवान राजा।

आनी खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना, (NSS) के दूसरे दिन शनिवार को युवा भारत के जिलाध्यक्ष व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी दिवान राजा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा स्त्रोत व्यक्ति शिविर में शिरकत की । उनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा पठानिया,पोविंद्र चौहान,कार्यक्रम अधिकारी यशपाल कटोच, पुष्पा समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।
प्रधानाचार्य सीमा पठानिया ने मुख्य अतिथि दिवान राजा को टोपी,बैज,मफ़लर व मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत किया । 
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशपाल कटोच ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर में की जाने वाली गतिविधियों पर रिपोर्ट पेश की ।
दिवान राजा ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस इकाई का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है । उन्होंने कहा कि इससे जुड़कर स्वयंसेवियों में न केवल अनुशासन, संस्कार व भाईचारे जैसे गुणों का विकास होता है बल्कि विद्यार्थी के व्यक्तित्व और हुनर में भी निखार आता है ।
 उन्होंने महापुरुष स्वामी विवेकानन्द,पर्वतारोही व खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा,वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन,अमेरिकन ऑथर हेलन केलर,डॉ० अब्राहम लिंकन समेत अन्य के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक पहलुओं को साझा कर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही ।  इसके अलावा उन्होंने अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संदर्भ में टिप्स प्रदान करके दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने की बात कही।  इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने एकल,समूह गान,पहाड़ी नृत्य पेश किए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu