क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉ.आशीष धीमान ने किया दूरबीन विधि से हर्निया का पहला सफल ऑपरेशन।

जिला कुल्लू के मरीजों को हर्निया का ऑपरेशन करवाने के लिए मेडिकल कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब हर्निया के दूरबीन से ऑपरेशन होंगे। जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार डॉक्टर के द्वारा दूरबीन विधि से हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है। पहली बार ढालपुर अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा हर्निया का ऑपरेशन होने से अब मरीजों को बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना होगा और घर पर ही उन्हें इस ऑपरेशन से बीमारी से भी राहत मिलेगी। जिला कुल्लू की लगघाटी के रहने वाले मरीज शोभाराम को हर्निया की शिकायत थी। जिसके चलते वे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। इससे पहले हर्निया ऑपरेशन के लिए मरीजों को बाहरी अस्पतालों में रेफर किया जाता था। लेकिन डॉ. आशीष के द्वारा अब मरीज शोभा राम का दूरबीन विधि से सफल तरीके से इलाज किया गया है। वहीं शोभाराम का हिम केयर कार्ड होने के चलते उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा पहुंचा है। लग घाटी के कालंग गांव के रहने वाले मरीज शोभाराम ने बताया कि उन्हें काफी समय से हर्निया की शिकायत थी। लेकिन इलाज न होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क किया और यहां पर सर्जन के रूप में कार्य कर रहे डॉ. आशीष धीमान ने अब उनका सफलतापूर्वक इलाज कर लिया है।

मरीज शोभाराम ने बताया कि हर्निया के ऑपरेशन के बाद अब उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है और हिम केयर कार्ड होने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा हुआ है।

वहीं डॉ आशीष धीमान का कहना है कि ढालपुर अस्पताल में अब हर्निया के मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। इस ऑपरेशन के लिए मरीजों को आईजीएमसी या फिर पीजीआई का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब दूरबीन विधि से मरीजों को कुल्लू में ही इलाज की सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu