आनी एसडीएम कार्यालय से भी होगी चुनाव परिणामों की उद्घोषणा, कार्यालय ने की पूरी तैयारियां।

आनी विधानसभा के चुनाव परिणामों को लाइव जानने के लिए आनी मुख्यालय और इसके आसपास के लोगों को राजकीय डिग्री कॉलेज आनी स्थित हरिपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। चुनाव परिणामों की उद्घोषणा (Announcement) एसडीएम कार्यालय आनी से भी की जाएगी। इस कार्य के लिए कार्यालय में कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है। मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की जानकारी एसडीएम कार्यालय आनी से भी लोगों को ध्वनि प्रसार यंत्र (माइक) द्वारा दी जाएगी। 

8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे हरिपुर कॉलेज में मतगणना की जानी है। इस दौरान मतगणना के प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा आम लोगों के लिए की जानी है। इस तर्ज पर इसके तुरंत बाद एसडीएम कार्यालय आनी से भी प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा की जाएगी। इसके चलते लोग हर बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणामों की जानकारी एसडीएम कार्यालय के साथ लगते मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर जुटा सकेंगे।

विदित है कि इस बार विधानसभा चुनावों में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मंतगणना कक्ष राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में स्थापित किया गया है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा है कि आनी और इसके आसपास के लोग एसडीएम कार्यालय से भी आनी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामों को जान सकते हैं। एसडीएम कार्यालय से चुनाव परिणामों की उद्घोषणा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu