राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कशोली में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन।

निरमण्ड खण्ड के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कशोली में शनिवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।साथ ही विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक सूरत राम ने की। मुख्याध्यापक ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम में स्कूलों में शिक्षण कार्यों को रोचक बनाने पर चर्चा की । इसके बाद विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का वार्षिक  परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमें पहली कक्षा में प्रथम स्थान हरयांश द्वितीय स्थान तरुण ब तृतीय स्थान चिराग ने प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान गारविक, द्वितीय स्थान अंकुश व तृतीय स्थान भूपेंन ने हासिल किया।तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान आर्यन द्वितीय स्थान दीक्षिता व तृतीय स्थान दीवांश ने प्राप्त किया। 
चौथी कक्षा में प्रथम स्थान हर्षिता, द्वितीय स्थान प्रिया व तृतीय स्थान अदिति ने प्राप्त किया। वहीं पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान अविनाश ,दूसरा स्थान सुजल व तीसरा स्थान विक्रम ने प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के  शिक्षक टिकम राम चूड़ा राम , एसएमसी अध्यक्ष बृजलाल, एसएमसी सदस्य लोकेंद्र सिंह वैदिक ,आशा देवी ,गुंजन ,दयाल सिंह आदि मौजूद थे। साथ ही अभिभावक रोशन लाल जनमदेव, कई देवी पूर्वा,सुमित्रा देवी,रामप्यारी,उमा देवी,जमुना देवी,दासी देवी कुंभ दास,गौतम शर्मा व मधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu