किसान सभा निरमण्ड इकाई ने निरमण्ड खण्ड में संस्थानों को डिनोटिफाई करने का किया विरोध , एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विभिन्न संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है। जिसको गलत ठहराते हुए पूरे प्रदेश में वर्तमान सरकार के निर्णय का विरोध किया जा रहा है । शुक्रवार को किसान सभा की निरमण्ड इकाई ने निरमण्ड की तीनों संस्थानों को डी नोटिफाई करने के फैसले को गलत ठहराया और एसडीएम निरमण्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा।
किसान सभा निरमण्ड इकाई के अध्यक्ष देवकी नन्द ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत नोर के पजेंडा गाव और ग्राम पंचायत बाड़ी में पशु चिकित्सालय तथा घाटू पंचायत में पटवार सर्कल खोला था, जिन‌के खुलने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फायदा हो रहा था और जनता को घर द्वार पर सरकारी सेवा का लाभ मिल रहा है,
लेकिन वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने तीनों कार्यालयों को डिनोटिफाई कर दिया है । जिस कारण ग्रामीणों में नई सरकार के प्रति खासा रोष है। किसान सभा निरमण्ड इकाई ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इन तीनों संस्थानों को एक बार फिर शुरू किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu