ग्राइं गृह पंचायत ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस।

ग्राइं गृह पंचायत ग्रुप, टकरासी के 11दिसंबर को 2 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पिछ्ले वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी  स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से  मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंगत राम ठाकुर, सलाहकार आनी खण्ड कांग्रेस समिति एवं अध्यक्ष, सतर्कता  समिति  ग्राम पंचायत टकरासी ने भाग लिया । उन्होने ग्रुप की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि आज के समय में  समाज को इस तरह के संगठन की जरुरत है जो समाज को अनुशासन, भाईचारा, मेलजोल,सभ्यता और शिष्टाचार आदि सिखा सके। उन्होंने कहा कि  सभी लोग अपने-अपने  काम में व्यस्त होते है एक-दूसरे से बात-चीत करने का समय भी नहीं होता । समाज के किसी भी समारोह जैसे शादी,गमी आदि में लोग अपनी जिम्मेदारियों अच्छी तरह से नहीं निभाते । अनुशासन, भाईचारा, मेलजोल, सभ्यता, शिष्टाचार आदि समाज में न के बराबर है ।लड़ाई-झगडे, मन-मुटाव, द्वेष, घृणा, ऊंच-नीच समाज को झक झोर  रहे हैं । इस तरह की  विषम परिस्थिति को भांपते हुए उन्होनें समारोह में  उपस्थित सभी महिला मण्डलों ,युवक मण्डलों, ग्राइं गृह पंचायत के सदस्यों तथा सभी जनता से आग्रह किया कि   समाज की भलाई के कामों के लिए कुछ  समय जरुर निकाले। तभी हमारा समाज एक अच्छा समाज होगा । ग्राइं गृह पंचायत ग्रुप टकरासी के संयोजक एवं अध्यक्ष दौलत भारती ने ग्रुप के उददेश्य, क्रियान्वन और परिणाम के बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि समाज में अनुशासन, मेल-जोल, भाईचारा, ग्राइचारा, सभ्यता, शिष्टाचार का होना बहुत ही जरूरी है। इनके बिना हमारा समाज अधूरा है । इनको कायम रखना हमारा मुख्य उददेश्य है । अगर समाज में  अनुशासन, भाईचारा,ग्राइचारा, मेल-जोल, सभ्यता,शिष्टाचार होगा  तो एक-दूसरे की कदर होगी,  लड़ाई-झगडे कम होंगे, कोर्ट-कचहरी मे नहीं जाना पडेगा। छोटे मोटे झगडे  ग्रुप अपने स्तर पर गृह पंचायत के माध्यम से  निपटायेगा।  तब हमारा समाज एक आदर्श समाज होगा । आदर्श ग्राइं ग्रुप, KKK, टकरासी के प्रमुख रुपेश, जोशी ने भी ग्रुप की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।सचिव हीरा लाल  ने  नशे से दूर रहने के लिए समाज  से अपील की ताकि हमारा समाज नशे से बचे । सदस्य एवं ऐग्रिकल्चर विभाग में कार्यरत धनी राम ने भी ग्रुप के बारे मे अपने विचार रखे । मोहन लाल ने अपनी शेरो-शायरी से लोगों का मनोरंजन किया । हमारी छोटी नन्ही  परियां अनुष्का,आरती, बंशिका,दिया और रिया  ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों का मनोरंजन किया । इसके साथ ही समारोह में आए हुए महिला मण्डल ,यूवक मण्डल और ग्राइं सदस्यों ने अपनी-अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। महिला मण्डल,युवक मण्डल और ग्राइं ग्रुप कैदेरना ने शिवरात्रि समारोह के बारे में प्रस्तुति दी । उन्होने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समझाया कि कैसे  समाज मे  शिवरात्रि के दौरान ग्राइं लोग अपना मनोरंजन करते है और अगर किसी के आपस में अनबन है तो  उन्हें कैसे ठीक करते है । शिवरात्रि नाच ग्राइचारे में एकता  के उददेश्य से किया जाता है । जो हमें करना चाहिए ।इससे समाज  अनुशासन, मेलजोल, भाईचारा कायम रहता है ।  महिला मण्डल ,युवक मण्डल और ग्राइं सदस्यों कूट ने  शादी समारोह पर अपनी प्रस्तुति दी।उन्होने  समाज को समझाया कि  कैसे हमने शादी समारोह के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को निभाना है। आज समाज में जब भी हमारा कहीं शादी समारोह होता है ग्राइं लोग  अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को अछी तरह से नहीं निभाते। जिस वजह से हमारे कार्य अच्छी तरह से नहीं हो पाते और हमें  शर्मिन्दा होना पड्ता है । इसी तरह महिला मण्डल व ग्राइं ग्रुप, रोहडी धार-लोशटी ने मेला व गमी पर अपनी प्रस्तुती दी । उन्होंने समझाया कि कैसे हमने  मेले में अनुशासन, भाईचारा, मेलजोल कायम रखना है। उन्होने औरत और मर्द की अलग-अलग नाटी डालकर  समझाया कि  मेले में  भाईचारा बना रहे और जातिय भेद-भाव न दिखे ।  देव नीति अनुसार उन्होंने देवता नचा कर लोगों का खूब मनोरंजन  किया और उन्होने यह भी समझाया की गमी के समय में  ग्राइं सदस्यों के क्या-क्या कर्तव्य होते  है। अन्त में मुख्य अतिथि महोदय के साथ सभी लोगों ने एक विशाल नाटी डालकर सबका मनोरंजन किया। समारोह मे ग्राइं गृह पंचायत ग्रुप के सभी ग्रुपों  के सदस्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu