आनी बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के किनारे राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम व नए बस अड्डे के समीप रेहड़ी फड़ी लगाकर कारोबार करने वाले लोगों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कार्यवाही शुरू कर दी है।आनी में एनएच प्रशासन ने 42 लोगों को नोटिस थमाए हैं ,जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अपनी रेहड़ी फड़ी लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों के बाद इन अतिक्रमणकारियों को अपनी -अपनी रेहड़ियों को खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था । जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन को साथ लेकर कार्यवाही शुरू की।मगर इस दौरान रेहड़ी फड़ी वालों ने सीटू के बैनर तले राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। सीटू नेता पदम प्रभाकर ने कहा कि आनी में क़ई गरीब लोग वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के किनारे रेहड़ी फड़ी लगाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं।मगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन सिर्फ गरीब लोगों पर ही अपनी कार्यवाही कर रहा है जबकि आनी में वर्षों से पक्की दुकानें जमाए बैठे अवैध कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । जो सरासर अन्याय है।रेहड़ी फड़ी कारोबारी छोटू राम,श्याम लाल,उर्मिला,हीरा देवी,भागे राम व हीरा लाल आदि का कहना है कि एनएच द्वारा उन्हें उजाड़ने से उनकी रोजी रोटी छिन जाएगी । ऐसे में जब तक स्थानीय प्रशासन अथवा नगर पंचायत उन्हें किसी अन्य स्थान पर जगह नहीं देती हैं वे तब तक नए बस अड्डे के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से अपनी रेहड़ी फड़ी नहीं हटाएंगे।
उधर इस बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता डी.एस. शर्मा ने बताया कि आनी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रेहड़ी फड़ी कारोबारियों को हटाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने सख्त आदेश दिए हैं।जिसकी पालना करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने आनी में 42 लोगों को नोटिस थमाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।एसडीओ ने बताया कि प्रशासन द्वारा मंगलवार को रेहड़ी फड़ी हटाने के लिए जो कार्यवाही की गई । उसमें अवैध कारोबारियों ने सीटू के बैनर तले अवरोध पैदा किया है।जिस पर प्रशासन ने उन्हें 2 दिन का और समय देते हुए अपनी अपनी रेहड़ियां खाली करने की हिदायत दी है। एसडीओ डी.एस. शर्मा ने कहा कि रेहड़ी फड़ी मालिकों को अपनी रेहड़ियां खाली करने के लिए दो दिन का और समय दिया जा रहा। इसके बाबजूद भी अगर कोई रेहड़ी फड़ी मालिक अपनी रेहड़ी खाली नहीं करता तो उनके खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने के लिए सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 Comments