बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी संगठन में बदलाव करते हुए नरेश जाटव निवासी गाजियाबाद को हिमाचल प्रदेश में बसपा प्रभारी के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले नरेश जाटव दिल्ली के साथ - साथ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके है ।
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रवीण कौशल
ने बताया कि बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में नरेश जाटव का प्रदेश प्रभारी, रणधीर सिंह बेनीवाल , विपुल कुमार , कांशी राम , प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजादऔर बसपा कार्यकर्ताओ ने हिमाचली तरीके फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह ने प्रदेश प्रभारी नरेश जाटव का हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से आए कार्यकर्ताओं से परिचय करवाया ।
इस अवसर पर नरेश जाटव के कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति से जुड़ने का दूसरा मौका बहन कुमारी मायावती ने दिया है। पार्टी संगठन में 50% पदों पर महिलाओं और युवाओं को प्रतिनिधित्व देने की समीक्षा की जाएगी और संगठन में विस्तार किया जाएगा तथा बसपा के सदस्यता अभियान के बाद हिमाचल प्रदेश के गांव कस्बों में पार्टी को मजबूत करने के लिए नए अभियान चलाए जाएंगे
विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी ने कहा कि नए साथियों के पार्टी संगठन में जुड़ने से आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में बसपा मजबूत होगी।
इस अवसर पर रमेश भटोली, प्रदेश महासचिव, प्रो. प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव, लेखराज कतनोरिया प्रभारी जिला ऊना, विरेंद्र हीर प्रभारी चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र, जरनैल सिंह सचिव प्रदेश कार्यालय और अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments