राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज़।

आनी खण्ड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया है ।इस शुभारंभ अवसर पर कुंगश स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए । उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और सात दिवसीय एनएसएस शिविर के लिए प्रतिभागी छात्रों क़ो शुभकामनाएं दी । उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 2100  रुपये की सहयोग राशि भेंट की । वहीं समाजसेवी दलीप शर्मा ने 1100 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। 
 कार्यक्रम प्रभारी बृज लाल ठाकुर ने बताया कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्कूल के 48 प्रतिभागी छात्र भाग ले रहे हैं । प्रतिभागियों क़ो सात दिन विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा जहाँ भिन्न-भिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे बताया जाएगा वहीं छात्रों के सर्वांगीण विकास के टिप्स दिए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी छात्र जहां स्कूल परिसर की सफाई , रास्तों व गलियों की सफाई , प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई व रख रखाव किया जाएगा वहीं गोद लिए गांव खनेउल क़ो संवारा जाएगा । उन्होंने प्रतिभागी छात्रों क़ो शांति पूर्वक शिविर क़ो समापन की ओर ले जाने की अपील की । इस अवसर पर कार्यकारिणी कृष्ण ठाकुर , कार्यक्रम प्रभारी बृज लाल ठाकुर और उमा  , डोला राम शर्मा, उमा शंकर दीक्षित, डालमिया ठाकुर, दलीप शर्मा, नानक चंद सहित प्रतिभागी छात्र मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu