भारत सरकार द्वारा आयोजित कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को विभिन्न विषयों जैसे आईटी, कंप्यूटर ,कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है। हिमाचल प्रदेश के पहले फिटनेस यूट्यूब व घरेलू जिम संस्थापक कमलकांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से जाना जाता है उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा में बच्चों को डिजिटल इंडिया के तहत कौशल विकास शिक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे पिछले दो-तीन सालों से स्कूलों में जाकर बच्चों को आईटी व शिक्षा संबंधी जानकारी देते आ रहे हैं और साथ ही साथ बच्चों को उनके भविष्य में शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा की शिक्षा ग्रहण का अर्थ केवल ज्ञान की प्राप्ति नहीं, अपितु अच्छे संस्कार, व्यवहार और संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है । उन्होंने बच्चों को बताया कि रोज डिक्शनरी और न्यूज़पेपर पढ़ने की आदत डाले। प्रतिदिन जनरल नॉलेज के बारे में भी पढ़ते रहे। ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व तंदुरुस्त रहने की बात कही।
0 Comments