आदर्श विद्यालय आनी के राष्ट्रीय स्तर की जीत के जश्न में शरीक हुए एसडीएम आनी नरेश वर्मा।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के होनहारों ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर प्रथम स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करने की खुशी में आनी प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। लोकनृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों के साथ राजकीय आदर्श विद्यालय आनी  के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान, उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर, इतिहास प्रवक्ता धर्म सिंह वर्मा, परिचर सहायक, गिरधारी लाल व शिक्षा विभाग के आला अधिकारी गए थे। राज्य स्तर पर अंडर-19 के होनहारों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा  का प्रदर्शन करने के बाद भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लिया है । भोपाल में राष्ट्रीय स्तर की लोकनृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज भोपाल में रविवार को हुआ था , विभिन्न राज्यों की प्रतियोगिता में प्रदर्शन के बाद राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के होनहारों  को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने के बाद स्कूल  पहुंचने पर  एसडीएम आनी नरेश वर्मा, तहसीलदार दलीप शर्मा  ने भव्य स्वागत किया। मेला ग्राउंड में सभी विजय प्रतिभागी छात्रों को एसडीएम ने फूल माला के साथ स्वागत किया। आदर्श विद्यालय  आनी के होनहारों के साथ हिमाचल शिक्षा विभाग के सात एस्कोट अधिकारी भी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए लोकनृत्य सांस्कृतिक टीम के साथ भोपाल पहुंचे है उनके उच्च मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श विद्यालय की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल की।  आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया । एसडीएम नरेश वर्मा ने प्रथम स्थान  आने के उपलक्ष्य पर आदर्श विद्यालय के शिक्षको को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने भी सभी प्रतिभागी छात्रों व सहयोगी शिक्षको को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने के लिए बहुत- बहुत बधाई दी। प्रधानाचार्य  अमर चंद चौहान ने सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा रंगमंच पर सभी बीस प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा अपने अतुलनीय व ऐतिहासिक प्रदर्शन से  पूरे भारतवर्ष में आज सांस्कृतिक स्पर्धा में सरताज बने हैं। जिला स्तर में राजकीय आदर्श  विद्यालय आनी पिछले आठ वर्षो में बार लगातार जिला स्तर पर प्रथम रहने के बाद आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज से पूर्व सांस्कृतिक स्पर्धा के जितने भी प्रभारी रहे हैं , वे भी गौरवान्वित हैं कि आखिर उनकी नींव मजबूत सिद्ध हुई। 
  प्रधानाचार्य अमर चौहान  के मार्गदर्शन में पाठशाला प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां को छू रहा है ।राजकीय आदर्श विद्यालय आनी का समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा है कि हम प्रदेश के उस विद्यालय में कार्य कर रहे जिसने शिक्षा विभाग की हर गतिविधियों में भाग लेकर देश और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता जीत कर एक अलग पहचान बनाई है।
   इस उपलक्ष्य पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों व गैर शिक्षको ने खूब मनोरंजन किया तथा उत्साहित दिखे। सभी छात्रों ने पहाड़ी जीत गाकर खूब मनमोहक नाटी डाली।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu