मनाली वशिष्ट रोड पर दिल्ली नम्बर के टेम्पो ट्रैवलर में अचानक लगी आग, बाल- बाल बची सवारियां ।

हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ रोड पर मंगलवार शाम अचानक चलते टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई। टेंपो ट्रैवलर के इंजन में लगी आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वाहन में बैठी आठ सवारियां बाहर उतर गई जिससे सभी सवारियां सुरक्षित बच पाई। वाहन को करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। वाहन में रखा एक आईफोन, चालक के 20,000 और एक पर्यटक के 10,000 रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इंजन में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली नंबर के एक टेंपो ट्रैवलर में पर्यटक घूमने के लिए वशिष्ट की ओर गए थे। शाम को पर्यटक मनाली की ओर लौट रहे थे। वाहन में आठ पर्यटक सवार थे।
अचानक वाहन के इंजन में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले पर्यटकों को बाहर निकाला। उसके बाद वाहन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद अग्निशमन केंद्र मनाली को सूचना दी। अग्निशमन केंद्र मनाली से एक दमकल वाहन पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक वाहन को भारी नुकसान पहुंच चुका था। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चालक के 20,000 और एक पर्यटक के 10,000 रुपये जल गए हैं। इसके अलावा एक पर्यटक का आईफोन भी आग में जल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu