इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने में विद्यालय की एनएसएस इकाई, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और वोकेशनल शिक्षा के हेल्थकेयर और सिक्योरिटी के विद्यार्थियों ने कोई कसर नही छोड़ी। स्वस्थय विभाग से आए हेल्थ एडुकेटर ने विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी किस तरह आई तथा किस तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है, इसकी रोकथाम किस तरह की जा सकती है आदि की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव की जानकारी दी।
इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के विभिन्न मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यालय के छह हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में अक्षिता कल्पना चावला हाउस ने पहला, सुनिधी चौहान अब्दुल कलाम हाउस ने दूसरा स्थान तथा टीना भारती टैगोर हाउस ने तीसरा स्थान ने हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में पोस्टर मेकिंग में कंगना ठाकुर टैगोर सदन ने पहला, दिव्यांशी नेगीं कल्पना चावला हाउस ने दूसरा स्थान पाया तथा कनिष्ठ वर्ग में हरीश कुमार सुखदेव हाउस प्रथम स्थान तथा दूसरा स्थान वरुण सुखदेव हाउस ने लिया।
नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में भावनी टैगोर हाउस ने पहला और मालविका टैगोर हाउस ने दूसरा स्थान तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हरीश , दूसरा स्थान गौरव वर्मा ने हासिल किया। अंत में प्रधानाचार्य ने विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा स्वस्थ्य विभाग आनी के बीएमओ तथा हेल्थ एडुकेटर गोपी चंद और मनसा राम का धन्यबाद किया। निर्णायक की भूमिका आदर्श विद्यालय के कर्मठ शिक्षको ने निभाई। मंच का संचालन शिक्षक पंकज ठाकुर ने किया। विजेता विद्यार्थियों को हेल्थ एडुकेटर के द्वारा पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की। विद्यालय के शिक्षक टीसी शर्मा ने जानकारी दी कि सरकार के आदेशों के अनुसार दिसंबर महीने में सभी सरकारी विभागों के द्वारा एड्स पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस मौके पर विद्यालय परिवार से सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments