भारत की स्टार वेटलिप्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल।

भारतीय की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में 200 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीरा का सफर आसान नहीं था।कलाई में चोट लगने की वजह से वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई ।  

उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 200 किलोग्राम भार उठाया। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में 87 किलोग्राम और ‘क्लीन एंड जर्क’ में 113 किलोग्राम भार उठाया। चीन की जियांग हुइहुआ ने कुल 206 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन और टोक्यो ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुआ ने 198 किलोग्राम (89+109) भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu