वन विभाग ने आनी के गुहांटी में लकड़ी की तस्करी की बरामद।

कुल्लू जिले के वन मण्डल लुहरी के तहत गाड़ बीट में गश्त के दौरान देर रात को गुहांटी नामक स्थान पर लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है ।
वन खण्ड अधिकारी चवाई राकेश कुमार,वन रक्षक हिमेश नेगी ने गश्त के दौरान रात को करीब 1:30 बजे एक गाड़ी टाटा योद्धा HP 35 6882 को चेकिंग के लिए रोका। यह गाड़ी चवाई से दलाश की तरफ़ जा रही थी। गाड़ी में चेकिंग करने पर गाडी से देवदार के चार स्लीपर समेत राई की 26 कड़ियाँ बरामद की गई ।चालक से पूछने पर जानकारी मिली कि ये लकड़ी जाओं से दशोग के लिए जा रही हैं ।
राकेश कुमार ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से फ़रार हो गए । 
उन्होंने बताया कि ये लकड़ी रात के अंधेरे में किसी जंगल से चोरी करके लाई गई थी । 
उन्होंने बताया कि गाड़ी व लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।  
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि गाड़ बीट में गुहांटी नामक स्थान पर लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है और इस संम्बध में पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है । उन्होंने बताया कि धारा 41,42 ,आईएफ एक्ट की धारा 379,आईपीसी की 34 के तहत आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu