दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी को एमसीडी में जीत मिली है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका मिला है। पिछले 15 साल की सत्ता भाजपा के हाथों से छिन गई। बीजेपी ने एमसीडी को आम आदमी पार्टी से बचाने के लिए अपने हरसंभव प्रयास किया था । इसके बावजूद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ‘झाड़ू’ ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड हैं। इन पर चार दिसंबर को मतदान हुआ था। इस बार कुल 50.47 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया ।
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्डों में से 134 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस की झोली में सिर्फ 09 सीटें और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने भी चुनाव में जीत हासिल की है।
0 Comments