नववर्ष के मौके पर पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की बढ़ोतरी की संभावना के चलते यातायात को सुचारू रूप से चलाने के सन्दर्भ में सोमवार को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
उन्होंने कहा कि आगामी नववर्ष एवं विंटर कार्निवल के उत्सव के दौरान पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि होने की संभावना रहती है। अतः कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा सभी आगंतुकों को सुविधापूर्ण रूप से मनाली की यात्रा सुनिश्चित करने हेतू मनाली को 8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
हिडिम्बा चौक नया पुल से रांगड़ी एनजीटी बरियर सेक्टर-1, हिडिम्बा चौक से नेहरू कुण्ड सेक्टर-2, नए पुल से अलेउ, परिणी, शुरू तक सेक्टर-3, हिडिम्बा चौक से लोग हट ओल्ड मनाली, क्लब हाउस, सर्किट हाउस, हिडिम्बा मन्दिर सेक्टर-4पलचान से सोलंग सेक्टर-5, बुद्धा चौक आईबेक्स चौक,गुरुद्वारा, रामबाग चौक सेक्टर-6 माल रोड सेक्टर-7, मनु रंगशाला सेक्टर-8 होंगे।
सभी सेक्टरों में उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथ ही 30 गृह रक्षक जावन भी तैनात किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान बर्फबारी होती है तो रांगड़ी में सड़क पर गाड़ियां स्किड न हों इसके लिए एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बर्फ हटाकर सड़क जल्दी से जल्दी यातायात के लिए बहाल करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मनाली से लेकर मढ़ी तक की सड़क को बहाल रखने के लिए तैयार रहें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ग्रीन टेक्स बैरियर से मनालीके।बीच खड़ी होने वाली कि सभी बोल्वों एवं निजी बसों को सवारियां उतारने के बाद क्लाथ की ओर खड़ी करें।
सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, एसडीएम मनाली डॉ सुरेंदर ठाकुर, डीएसपी हेम राज वर्मा, एनएचएआई के सुनील कुमार विद्यार्थी, अशोक कुमार, बीआरओ के अरुण कुमार शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अश्विनी कुमार, हिमाचल टूरिज़म एसोसीएशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह,
होटलियर एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश कुमार,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ,टोल प्लाज़ा के मैनेजर राजेंदर सिंह उपस्थित रहे।
0 Comments