अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला में करेगी बड़े जिला सम्मेलन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में प्रत्येक जिला में बड़े जिला सम्मेलन करेगी‌। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, समाज हित व राष्ट्र हित मे कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल समस्या को उजागर ही नहीं करती बल्कि उसे समाधान तक ले जाने का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद ने हमेशा ही छात्र हितों के लिए आंदोलन किए हैं ।
यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75 वां वर्ष है।इस प्रैस वार्ता में अभाविप के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज स्कूल से ले कर के आज आईटीआई , आईआईटी व सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में परिषद का काम पहुंचा है वह WOSY जैसे प्रकल्पो द्वारा आज अंर्तराष्ट्रीय छात्रों तक वासुदेव कुटुम्बकम व राष्ट्र के पुनर्निर्माण के विचार के साथ लाखों छात्रों को जोड़ते हुए आज परिषद काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद के अमृत  महोत्सव को मानने हेतु आने वाले दिनों में अभाविप  देश के सभी ज़िलों में ज़िला सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है ।यह जिला सम्मेलन 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) से 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस की जयंती) यानि युवा दिवस से लेकर पराक्रम दिवस  तक विद्यार्थी परिषद इस सम्मेलन को आयोजित करेगी। इन सम्मेलनों में परिषद की स्कूल की इकाई,महाविद्यालय इकाई,विश्वविद्यालय इकाई व सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों से लेकर के आईटीआई के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे।
इन जिला सम्मेलनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने संगठनात्मक 18 जिला सम्मेलनों में 24 हजार छात्र -छात्राओं की भागीदारी के साथ यह सम्मेलन करने जा रही है । इसमें प्रत्येक शिक्षण संस्थान से लेकर गांव -गांव व दूरदराज़ क्षेत्रों जैसे कि चंबा के तीसा लाहौल स्पीति  व किन्नौर के चित्तकुल से भी छात्र अपने अपने जिला के जिला सम्मेलन में भाग लेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश के जिला सम्मेलन करने जा रही। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर छात्रों से बातचीत करेगी उनको इस सम्मेलन की जानकारी देगी व उनको इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आग्रह करेगी।इन जिला सम्मेलनों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला के अंदर प्रत्येक शिक्षण संस्थान के छात्र भाग लेंगे।इन जिला सम्मेलनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला से जुड़ी शिक्षा क्षेत्र व समाज क्षेत्र की समस्याओं पर प्रस्ताव भी पारित करेगी।इन जिला सम्मेलनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वावलंबी भारत का सपना देखते हुए स्वावलंबी हिमाचल को बढ़ावा देते हुए भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।अपने- अपने जिला में लोकल फार बोकल व अपने हाथों की कारीगरी को कैसे देश विदेश में प्रसिद्ध किया जाए इस पर भी सभी छात्रों से सुझाव लिए जाएंगे। छात्रों द्वारा बताए गए मुद्दों पर खुले मंच पर छात्र नेताओं द्वारा भाषण दिए जाएंगे।इन जिला सम्मेलनों में समापन पर शोभा यात्राएं भी निकाली जाएगी।इन जिला सम्मेलनों में आईआईटी से लेकर आईटीआई तक छात्र भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu