डॉ. भीवराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओ ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय ऊना पूरे हिमाचल के कोने-कोने से आए बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया।
 हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रवीण कौशल ने बताया कि विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी मुख्य अतिथि, नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी विशिष्ट अतिथि और नारायण आज़ाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विपुल कुमार ने कहा कि हिंदू कोड बिल को संसद में पेश न होने देने पर, महिलाओं के हक और अधिकार दिलाने के लिए भारत देश के प्रथम कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
आज महिलाओं और वंचित तबकों को जो भी अधिकार मिले हैं वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है।
नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने समतामूलक समाज स्थापित करने का जो सपना देखा था उस कड़ी मे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने वोट के माध्यम से समानता का अधिकार दिया है। जिसमें एक प्रधानमंत्री और एक मजदूर के वोट की कीमत बराबर है।समाज के आम गरीब लोगों को अपने इस अधिकार का लाभ उठाकर अपनी सरकार बनानी चाहिए।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण आज़ाद ने  कार्यकताओं से आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहब के मिशन को हिमाचल प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए नए कार्यक्रम में शामिल होकर जोरदार प्रयास करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर कांशी राम प्रदेश वरिष्ठ कार्यकर्ता, रमेश चंद भटोली प्रदेश महासचिव, प्रो. प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव, विक्रम नायर प्रदेश महासचिव, सुरेश कुमार बांबी प्रदेश सचिव, लेखराज कतनोरिया प्रभारी जिला ऊना, गोपाल सिंह अध्यक्ष सराज विधानसभा क्षेत्र, जरनैल सिंह अध्यक्ष हरोली विधानसभा क्षेत्र, नागेंद्र जायसवाल और नरेंद्र कुमार दून विधानसभा,  राम रतन कसौली विधानसभा क्षेत्र, गुरबख्श सिंह बड़सर विधानसभा क्षेत्र, ज्ञान चंद हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, कर्म चंद कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र, बलबीर सिंह व पांजला ऊना विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य कई कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu