प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में तैनात किए गए नवनियुक्त मल्टी टास्क वर्कर्स को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है। उक्त कर्मचारी नियुक्ति के बाद आज तक पहला वेतन भी नहीं पा सके हैं। जिला कुल्लू के लोक निर्माण विभाग के सब डिवीज़न दलाश के तहत मल्टी टास्क वर्कर्स भर्ती किए गए। जबकि पिछले 3 महीनों मे कई तरह के काम मल्टी टास्क वर्कर्स से लिए गया, मगर 3 माह बीत जाने के बाद भी इन वर्कर्स को प्रदेश सरकार तथा लोक निर्माण विभाग वेतन नहीं दे रहा है।विशेष बात तो यह है कि यह वही मल्टी टास्क वर्कर्स पुरुष व महिला मजदूर हैं, जिन्होंने इंटरव्यू के दौरान 50 किलो सीमेंट की बोरी सिर पर रखकर दौड़ लगाई थी।
कोई भी अधिकारी आज इन वर्कर्स की सुध लेने को तैयार नही।ये सभी मल्टी टास्क वर्कर्स प्रशासन से जल्द वेतन जारी करने की गुहार लगा रहे है , यदि विभागाध्यक्ष वेतन की जल्द नहीं करता है तो मजबूरन कोई कठोर रास्ता अपनाना पड़ेगा।
0 Comments