राजकीय महाविद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज़।

राजकीय महाविद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का बुधवार को आगाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम लाल नेगी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके शिविर की आधिकारिक शुरुआत की। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में देश सेवा और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलेगा जिसमें कुल 50 स्वयंसेवक गोद लिए हुए गांव तलूणा में श्रमदान करेंगे। इसमें पेयजल स्रोतों की सफाई, रास्तों के मुरम्मत कार्य तथा महाविद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण प्रमुख रूप से किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक दिन विभिन्न रिसोर्स पर्सन अलग-अलग विषयों पर स्वयंसेवको का मार्गदर्शन भी करेंगे। इसके साथ ही सात दिन अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. नरेंद्र पॉल, डॉ. संगीता नेगी, प्रो. अशोक महाविद्यालय अधीक्षक दलीप शर्मा एवं रणजीत ठाकुर सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu