पोशना और अरसू पंचायत में करोड़ों के घोटालों का किया खुलासा , लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया के पत्रकारों पर लगाए गए इंलजामो को कहा बेबुनियादी।

रामपुर बुशहर के प्रेस क्लब में शुक्रवार को पोशना और अरसू पंचायत के गाजरु राम और चमन लाल बिष्ट ने पोशना और अरसू पंचायत में करोड़ों के घोटाले का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से उन्होंने जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि पंचायत में करोड़ों का घोटाला चल रहा है। उनका कहना है कि पंचायत में ये घोटाले 2018 की ग्राम पंचायत पोशना के प्रधान,सचिव जसवीर,सचिव हेमराज की मिली भगत है। 26 जून 2019 को गाजरु राम समेत अन्य छः लोग कुल्लू डीसी के पास इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने गए। डीसी के बाद ये कार्यवाही ब्रो पुलिस को सौंपी गई परंतु ब्रो पुलिस ने इस विषय पर कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। गाजरू राम ने बताया कि 2019 से लेकर अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।कुछ समय पहले ही रामपुर पुलिस ने एक झूठे सीबीआई ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो खुद को सीबीआई ऑफिसर बता रहा था गाजरू राम ने कहा कि जब उस झुठे सीबीआई ऑफिसर से मुलाकात हुई तो गाजरू राम और चमन लाल बिष्ट द्वारा लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया के पत्रकार लोकेंद्र सिंह वैदिक और गब्बर सिंह वैदिक को उनके द्वारा बुलाया गया था.उस समय उन्हें यह नहीं पता था कि जो खुद को सीबीआई ऑफिसर बता रहा है वह एक झूठा सीबीआई ऑफिसर है। गाजरू राम और चमन लाल बिष्ट ने बताया कि जो भी व्यक्ति लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया के पत्रकारों पर गलत इल्जाम लगा रहे हैं वह सब बेबुनियाद है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu