मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी नई कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के नए साल में शपथ लेने की संभावना है। इसके पीछे एक खास वजह यह है कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित होने के बाद हिमाचल सदन दिल्ली में स्वास्थय लाभ ले रहे और उनके 25 दिसम्बर तक ही दिल्ली से शिमला लौटने की संभावना है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर 25 दिसम्बर दोपहर शिमला से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे तथा उसके बाद उनका गोवा जाने का कार्यक्रम है।
राज्यपाल 31 दिसम्बर तक प्रदेश से बाहर रहेंगे। इसे देखते हुए नए साल में ही नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के लौटने पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथियों को भी नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा। संभावना जताई जा रही कि शीतकालीन सत्र के बाद ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी ।
0 Comments