SFI द्वारा छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में एबीवीपी ने एसपी शिमला को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने बुधवार को विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक पिंक पेटल पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर  06 दिसंबर 2022 को SFI के गुंडों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक पिंक पैटल पर मौजूद छात्र - छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आकाश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का यह इतिहास रहा है कि जब - जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विचार विराट स्वरूप विश्वविद्यालय में लेता है तब - तब वामपंथी खून के प्यासे हो जाते हैं।  पिछले कल फिर एक बार इसी ख़ूनी इतिहास को दोहराते हुए इन वामपंथी गुंडों ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं तथा आम छात्रों पर दराट, डंडो तथा रॉड से हमला कर दिया। इस कायराना हमले में विद्यार्थी परिषद के 8 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी घायल छात्रों को जख्मी हालत में अस्पताल लेे जाया गया तथा अभी उनकी हालत नाजुक है

छात्रा कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ एसपी शिमला को सौंपा ज्ञापन.

विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर को एसपी शिमला को हिमाचल प्रदेश विवि में विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने एसपी शिमला से मांग की कि छात्राओं के साथ अभद्रता के मामले में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाई की जाए।
आकाश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई कैंपस तथा छात्रावासों में लगातार आम छात्रों के लिए  कार्यक्रम करवाती आ रही हैं जिसके परिणामस्वरुप कैंपस में मौजूद अधिकतम छात्रों का समर्थन विद्यार्थी परिषद को मिल रहा है। इसी समर्थन को बढ़ते देख वामपंथी गुंडे बौखला उठे हैं और ऐसे कायराना हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने HPU प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या HPU प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन इन SFI के गुंडों पर कार्यवाई नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu