छोटो काशी महोत्सव 14 को, दिखाई जाएगी मण्डी की लोकल संस्कृति।

मण्डी के सेरी मंच पर 14 जनवरी को छोटी काशी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव जिला मण्डी की लोकल संस्कृति पर आधारित होगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम मण्डी सदर रीतिका जिंदल ने बताया कि महोत्सव में मण्डी की संस्कृति से संबंधित फैशन शो, नाटय मंचन, मण्डी का नृत्य, मण्डी के प्राचीन पकवान और मण्डी कलम पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बीरबल शर्मा द्वारा लिए गए छायाचित्रों व राजेश कुमार द्वारा मण्डी कलम पर बनाए विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान हैरिटेज वॉक सेरी मंच से पंचवक्त्र मंदिर तक निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान संगीत सदन के कलाकारों द्वारा मण्डी के संस्कारों पर आधारित नाटय मंचन किया जाएगा वहीं सराज स्टुडैंट एसोसिएशन के छात्रों द्वारा लुडडी की प्रस्तुति की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu