हिमाचल में कांग्रेस ने चुनाव से पहले 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता और पहली ही कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। पहली कैबिनेट में इन दोनों वादों को अमलीजामा पहनाने के लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई।
कैबिनेट खत्म होने के बाद पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वादे के मुताबिक, पार्टी महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता देगी। मगर, इसे पूरा करने से पहले कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई। इसमें स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सदस्य बनाए गए हैं। यह कमेटी अगले एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर सरकार 1500 रुपए देने को लेकर निर्णय लेगी। इसी तरह कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के 5 सालों में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रखा है। पहली कैबिनेट में इसे पूरा करने से पहले सुक्खू कैबिनेट ने दूसरी मंत्री मण्डलीय उप समिति गठित की है। यह कमेटी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में बनाई गई, जो देखेगी कि पहले साल में किस तरह एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जा सके। इस कमेटी में जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर को सदस्य बनाया गया है।
0 Comments