कर्नाटक में आयोजित होने जा रहे 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूत्रधार कला संगम के 11 कलाकार लोकगीत प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें।सोमवार को इस दल को रवाना करते समय आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि संस्था के कलाकारों ने धर्मशाला में आयोजित 38वें राज्य युवा उत्सव में लोकगीत प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया हैं। ये युवा कलाकार 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव हुबली धारबाड़ कर्नाटक में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर की रहनुमाई में तैयार पारम्परिक कुल्लवी लोकगीत “धारी वीता धारी रा शेता चेलुआ” की प्रस्तुति देंगें। ये पारम्परिक लोकगीत हिमाचल प्रदेश की सुंदर घाटी कुल्लू के सराज क्षेत्र का हैं। जुजुराना जोकि हिमाचल का राज्य पक्षी हैं ये बहुत ही सुंदर पक्षी हैं परन्तु पिछले कुछ वर्षों से भूमंडलीय उष्मीकरण के कारण इस पक्षी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा हैं। इस पक्षी का वर्णन करता हुआ ये लोकगीत जहां एक ओर इसकी सुन्दरता का वर्णन करता हैं वहीँ पर्यावरणविद चाहते हैं कि इस पक्षी का अस्तित्व बचाया जाए ।
कुछ लोग इसकी सुन्दरता के कारण इसका शिकार भी करना चाहते हैं लेकिन जो लोग इससे प्यार करते हैं वो इसका अस्तित्व बचाने के लिए प्रयासरत् हैं। इस दल में सन्नी, भूपेन्द्र ठाकुर, संजय कुमार, सागर कुमार, धनवंती, करिश्मा, स्मृतिका, कशिश, अभिनंदन व अमित कुमार होंगें तथा संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुंदर श्याम इस दल का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस दल को रवाना करते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, सचिव मोनिका सागर व यशोदा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर, संरक्षक मण्डल सदस्य युवराज बौध, प्रबन्धक उत्तम चन्द, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोयल, सुदेश कुमार व भारत भूषण आचार्य उपस्थित रहे।
0 Comments