कर्नाटक में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कुल्लू की टोपी ,शॉल रही लोगो के आकर्षण का केंद्र।

26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन इस बार कर्नाटक के हुब्बली धारवाड़ में हुआ ,जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी को किया गया।वही युवा कृति का शुभारंभ शुक्रवार 13 जनवरी को हुआ। 
जिसमे कर्नाटक के राज्यपाल थवार चंद गहलोत ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।युवा महोत्सव में देश के 8500 से अधिक युवाओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।वही युवा कृति में नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू का प्रतिनिधित्व संजय छोटू और राकेश कुमार ने किया।युवा कृति में देश के 90 स्टॉलो में से नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा लगाया गया स्टॉल तृतीय स्थान पर रहा।जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सोनिका चंद्रा ने बताया कि युवा कृति में देश के सभी जिलो से अपने -अपने जिले में बनाए जाने वाले बेहतरीन उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जाते हैं,जिसमें कुल्लू जिले से कुल्ल्वी टोपी एवं मफलर का स्टाल लगाया गया साथ ही इस बार के युवा कृति में थीम्स रखी गई थी जिसमें कुल्लू के स्टाल में आपदा न्युनीकरण के बारे में पोस्टर एवं चित्रों के द्वारा प्रस्तुति दी गई जोकि जिला आपदा प्राधिकरण कुल्लू द्वारा ज्वारे कार्यक्रम में स्कूल के छात्रो द्वारा बनाए गए थे ।

इसके लिए उन्होंने जिला आपदा प्राधिकरण के कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत का धन्यवाद किया साथ ही राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन सेमसन मसीह, मध्य प्रदेश के राज्य निदेशक प्रकाश मनुराई, नरेंद्र डांगर, पवन कुमार,राजेन्द्र जाखड़, शुभम शर्मा आदि का कुल्लू जिले का युवा कृति के लिए चयन करने के लिए धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu