मुंबई में 3 दिवसीय नवी मुंबई फेस्ट 2023 का अयोजन किया गया जिसमें 14 राज्यों ने अपनी प्रस्तुतियां दी और 14 राज्यों की बोली भाषा संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। यह कार्यक्रम सीवुड नवी मुंबई के एयरस्पेस नेक्सस सीवूडस मॉल में आयोजित किया गया।
इस भव्य अयोजन में रविवार को 29 जनवरी 2023 को देवभूमि Lok कला उदगम ( आर्टिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ) टीम को उत्तराखंड राज्य की लोक कला संस्कृति को प्रचार प्रसार करने का अवसर मिला ।जिसमें पहाड़ी फैशन शो (रैंप वाक ) नृत्य गायन एवं पहाड़ की संस्कृति को दर्शाने का अवसर मिला। जिसमें कुमाऊ, गढ़वाल एवं जोनसार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस समारोह में समस्त उत्तराखंडी समाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और महिलाओं एवं पुरुषों पहाड़ी पारंपरिक परिधान में झोड़ा, चाचरी, झुमैलो का प्रदर्शन किया।
इस भव्य समारोह में उत्तराखंड राज्य को रिप्रेजेंट देवभूमि आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा गायत्री बिष्ट चिलवाल व उदगम मंच के कलाकारों एवं लीड फाउंडेशन के बच्चों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में देवभूमि आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक दिवान सौन, योगेंद्र बिष्ट एवं दीपा सौन उपस्थित रहे।
0 Comments