आनी(कुल्लू), 24 जनवरी ।
हिमाचल प्रदेश में देश विदेश से सेकड़ो यात्री यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता को देखने आते हैं। प्रदेश के जिला कुल्लू के बाह्यसिराज क्षेत्र की वादियों को निहारने पहुंच रहे हैं । मध्यप्रदेश राज्य से घूमने आए डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा की वह 36 बार हिमाचल प्रदेश का भ्रमण रहे हैं। हिमालय पहाड़ों की सुंदरता रमणीय है। जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में जहाँ पर देवता शमशरी महादेव मंदिर,सरउअल सर झील,जलोडी पास,ग्रीन वैली जाबन, मुरलीधर बटाला व देव कोट भझारी खनाग आदि मंदिर और पर्यटन स्थल मौजूद हैं। देवभूमि आनी की सबसे सुंदर घाटी कंडूगाड में पर्यटको की आरामगाह गजाधार व्यू में रुके जलोडी को निहारा आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की। गजाधार व्यू भोजनालय में हिमाचली थाली कड़ी चावल लोकल माश,राजमाह, घी सिड्ड़ू, का आनांद लिया। गजाधार व्यू भोजनालय आराम गाह के संचालक ओम प्रकाश शर्मा,सोनू ठाकुर ने बताया की इस साल जलोडी एरिया में सैकड़ो पर्यटको ने घाटी का दौरा किया है। कंडूगाड व्यापार मंडल के सदस्यों ने गजाधार व्यू में डॉक्टर लक्ष्मी कांत सहित सभी पर्यटको का स्वागत किया । इस बार बर्फबारी से पर्यटन कारोबार भी बढ़ रहा है। देश के लोग जलोडी पास में बर्फ का मजा ले रहे है। कंडूगाड व्यापार मंडल के तेजेंद्र शर्मा,मदन,ओम प्रकाश,सोनू,टीकमराम आदि ने सरकार से मांग की है की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आउटर सिराज की सुन्दर घाटी की प्रकाकृतिक सुंदरता निहार सके।
0 Comments