हिमाचल में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। इससे हिमाचल में लोगों को शुष्क ठंड का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल अगले 4-5 दिन तक हिमाचल में बारिश बर्फबारी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। वहीं सूखी ठंड के कारण हिमाचल के कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी जिले में लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग में एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। इसकी वजह विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच में रहना है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। हिमाचल में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
0 Comments