निरमण्ड के जगातखाना में चिट्टा तस्करों के खिलाफ़ निकाली रैली ।

रामपुर के साथ लगते क्षेत्र जगातखाना में विभिन्न पंचायतों द्वारा संयुक्त रूप से नशीले पदार्थों (चिट्टा, भांग , गांजा) आदि चीजों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मुहिम को अंजाम दिया जिसमें विभिन्न पंचायत  क्षेत्र से महिला मण्डल, युवक मण्डल व स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया । यह काफिला चाटी के कुन्नीखण्ड से पैदल सड़क होते जगातखाना बस स्टैंड तक पहुचा व जगातखाना वर्षा शालिला में एक जनसभा का आयोजन भी किया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-2 व्यापारी वर्ग ने भी भाग लिया व चाटी के एडु रूट स्कूल व जगातखाना देव भूमि के बच्चों ने भी नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्र के सभी लोगों ने चिट्टे के व्यापारियों को पूर्ण रूप से बन्द करने का अभियान छेड़ दिया है ।यदि प्रशासन इस पर तुरन्त एक्शन नहीं लेता तो यह मुहिम उग्र रूप लेगी !: जगातखाना पंचायत प्रधान सतीश वर्मा, वक्खन पंचायत प्रधान मिथलेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत तूनन चन्द्रा नेगी, ग्राम पंचायत पोशना प्रधान पूजा ठाकुर द्वारा प्रशासन से मांग की है कि इन नशीले पदार्थों पर पूर्ण पर अंकुश लगे व दूसरी मांग पुलिस थाना ब्रो में कर्मचारियों की संख्याबढाई जाए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu