बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश ने 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के 67वें जन्म दिवस के मौके पर प्रदेश स्तरीय जनकल्याणकारी दिवस कार्यक्रम, कमल ताज होटल हमीरपुर शहर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया ।
जिसमे विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी मुख्य अतिथि और नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मायावती ने अपना पूरा जीवन देश और समाज की भलाई के लिए लगा दिया है। उनके जीवन संघर्ष से सीख लेकर कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें।जिससे 2024 के लोकसभा चुनावो में पार्टी को भारत देश के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में स्थापित किया जा सकता है
नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी ने कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान से ही सर्व समाज की माताओं बहनों और बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिला है और बाबा साहब के संविधान से ही बहन कुमारी मायावती को 4 बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, सांसद और पार्टी में विभिन्न पदों पर काम करने का मौका मिला है।
नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाया। क्योंकि सर्दियों के मौसम में दुर्गम क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच में से आकर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।
विजय कुमार वाहड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मंडल कमीशन के माध्यम से 27 परसेंट आरक्षण को ओबीसी समाज को देने के लिए बसपा संस्थापक साहब कांशीराम और बहन मायावती का अहम योगदान है। ओबीसी समाज उनके जन्मदिवस पर हृदय से दीर्घायु की कामना करके आभार व्यक्त प्रकट कर रहा है।
इस अवसर पर कांशीराम प्रदेश वरिष्ठ कार्यकर्ता, डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव, अधिवक्ता नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, प्रवीण कौशल प्रभारी हमीरपुर लोक सभा, अजय रांटा प्रभारी शिमला लोकसभा, लेखराज कतनोरिया प्रभारी जिला ऊना, कामेश्वर अध्यक्ष जिला शिमला, रतन चंद अध्यक्ष जिला हमीरपुर, सूबेदार हरवंश सिंह उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा, प्रेमलाल बंगा अध्यक्ष जिला बिलासपुर, अजीत कुमार महासचिव जिला हमीरपुर, विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे है।
0 Comments