भुवनेवरी पब्लिक स्कूल अरसू में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

निरमण्ड खण्ड के भुवनेवरी पब्लिक स्कूल अरसू में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से  मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष लीला चंद नेगी और विशेष अतिथि के रुप में ग्राम  पंचायत बड़ीधार की प्रधान कला देवी,ग्राम  पंचायत जुआगी की प्रधान
रोशना देवी,ग्राम पंचायत अरसू के पूर्व प्रधान
 सोहन लाल बंसल मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया  गया। स्कूली बच्चों के द्वारा कुल्ल्वी नाटी , पंजाबी डांस  ,नाटक , किन्नौरी  नाटी ,गिद्दा प्रस्तुत किया गया। स्कूल की  प्रधानाचार्य चंद्रकांता शर्मा और स्कूल के प्रबंधक नरेश शर्मा के द्वारा पूरे साल की गई  गतिविधियों के बारे में बताया गया।
उसके पश्चात मुख्यतिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए गए ।खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले  छात्रों जिनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ था उनको भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। विद्यालय में समय -समय  पर आयोजित किए जाने साइंस क्विज ,मॉडल और डिस्कशन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने  वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ! 
शैक्षणिक सत्र 2020-21 मे विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा स्मारिका ने हिमाचल मे तीसरा स्थान,नवीन जोशी ने हिमाचल मे 9वां स्थान, महेश कश्यप  व निखिल ठाकुर ने हिमाचल मे 12वां स्थान हासिल किया।
शैक्षणिक सत्र  2021-22 में दसवीं के दिव्यांश  वर्मा  जिन्होंने ने 700 में से 653 अंक,पल्ल्वी राणा ने 635 अंक व प्रीतिका वर्मा 634 अंक प्राप्त किए।उपरोक्त सभी विद्यार्थियों सहित अन्य कक्षाओं के मेधावी भी पुरस्कृत किए गए। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अविभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu