यह उत्सव विशेष कर देव कार्यविधि के रूप में मनाया जाता है देवता के कार करिंदे इस देवविधि की कार्यवाही को निष्ठापूर्वक निभाते हैं इसमें देवता नाग दूर दराज़ से आए हुए समस्त भगतजनों की मनोकामना पूरी करते है। नाग देवता के करदार श्याम चंद का कहना है कि यह फागली उत्सव की देव परम्परा का निर्वहन सदियों से किया जा रहा है क्योंकि समाज में भाई चारा और आपसी मेल मिलाप के लिए इन परम्पराओं को संजो के रखना खास कर देवलू समाज के लिए बहुत जरूरी है।
0 Comments