आनी के तलूणा पंचायत में आग की भेंट चढ़ा श्याम दास का दो मंजिला मकान।

आनी उपमण्डल के ग्राम पंचायत तलूणा के तलिनिधार में  6 कमरों का दो मंजिला रिहायशी मकान आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। यह घटना शनिवार दोपहर बाद की है। इस अग्निकांड में प्रभावित परिवार के घर का सारा सामान. कपड़े तथा वर्षभर की सारी पूंजी नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार तलूणा पंचायत में जंगल की आग ने इन दिनों भयावह रूप धारण किया हुआ है। इसी बीच शनिवार को तलिनिधाऱ गांव का श्याम दास जब अपनी मेहनत मजदूरी करने घर से बाहर गया हुआ था. तो जंगल में लगी आग  उनके दो मंजिला रिहायशी मकान की तरफ बढ़ी और उसे अपनी चपेट में ले लिया।
मकान देखते ही देखते जल कर राख हो गया।
 हालांकि आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व  प्रभावित श्याम दास तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रहे। इस अग्निकांड में श्यामदास और उसका परिवार  शुष्क ठण्ड में बेघर हो गया।  आग को बुझाने के लिए हालांकि आनी से अग्निशमन का वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचा. लेकिन प्रभावित परिवार का मकान सड़क से 1 किमी दूर होने की बजह से प्रयास सफल नहीं हो सके।
इस आगजनी की सूचना मिलते ही आनी प्रशासन की ओर से तहसीलदार दलीप शर्मा राजस्व व पुलिस टीम तथा पंचायत प्रधान रोशनी देवी घटनास्थल पर पहुंचें और आगजनी की घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करवाई।उन्होने आगजनी से प्रभावित परिवार को खाने पीने तथा कम्बल तिरपाल के साथ प्रशासन की ओर से 10 हजार रु की फौरी राहत प्रदान की है। इस घटना पर आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने गहरा दुःख प्रकट किया है।उन्होंने प्रभावित परिवार को जल्द उचित सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu