वही सोमवार को राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलो से जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागियो ने भाग लिया ,इस राज्य स्तर प्रतियोगिता में कुल्लू जिले के निरमण्ड खण्ड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है ,जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है ।नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने नमिता को बधाई दी है एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागी 23 जनवरी 2023 को दिल्ली की संसद में होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेगे एवं उनको अपने विचार रखने का मौक़ा मिलेगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में ये युवा भाग लेगे।
0 Comments