शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास आनी द्वारा वीरवार को आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आनी नगर के तीन विद्यालयों के छात्र और युवा वर्ग ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए विवेकानंद के कालजयी विचारों को 21वी शताब्दी के युवाओं को लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ हीरालाल शर्मा शास्त्री ने स्थापकाय च धर्मस्य सर्वधर्म स्वरूपिणे स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस के प्रति मंगलाचरण के रूप में पावन श्रद्धा अभिव्यक्ति के साथ किया।
अभिनंदन परिचय में न्यास के संयोजक कुंदन शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए युवा शक्ति में इन विचारों का राष्ट्र निर्माण के लिए दोहन हो; ज़रुरी बताया।विवेकानंद के किसी एक विचार को अपने समग्र जीवन को यशस्वी बनाने के लिए अपनाने और उस पर दृढ़ता से बढ़ते रहने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 11 सितंबर 1893 को शिकागो धर्म सभा में विवेकानंद द्वारा दिया गया भाषण राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की छात्रा रुहानिका ने विवेकानंद का वेश धारण कर उनके विचारों को उन्हीं की शैली में व्यक्त कर सबको मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिकागो भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान कार्तिक ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर आनी के छात्र ने प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की छात्रा सारिका चौहान प्रथम और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की प्रिया दूसरे स्थान पर रही। 21वीं सदी के युवाओं के लिए विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता पर भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर आनी की छात्रा भानवी प्रथम इसी विद्यालय की वर्तिका शर्मा द्वितीय कन्या विद्यालय आनी की येश्वरी भी द्वितीय तथा कन्या विद्यालय आनी की अंकिता ठाकुर तीसरे स्थान पर रही !कन्या विद्यालय की छात्रा सुहानी ने जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन; वही प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद। स्वामी विवेकानंद के सम्मान में गीत गाकर सब को रोमांचित किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बैहना के प्रधान विनोद ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.प्रकाश आचार्य प्रदेश संयोजक योग एवं हिमाचल टाइम्स ब्यूरो की
चीफ स्वीटी श्याम ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में अपना संदेश सांझा किया। मुख्य अतिथि महोदय ने उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको ;विवेकानंद के संदेश से युवाओं को रचनात्मक पथ पर सदैव अग्रणी रहने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश ने यथा पिंडे तथा ब्रह्मांडे सूत्र वाक्य से सारगर्भित शब्दों में प्लेटफार्म पर उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को इस पावन दिवस पर अपना शुभकामना संदेश दिया। इस कार्यक्रम में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास रामपुर विभाग के अध्यक्ष तथा खण्ड परियोजना अधिकारी आनी अमर चौहान ने उपस्थित माननीयों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की तथा युवा शक्ति को विवेकानंद साहित्य के अध्ययन के लिए प्रेरित किया !जिनके विचारों से भारत 1893 में गुलामी के काल में विश्व पटल पर गौरवान्वित हुआ था। वे विचार आज की युवा पीढ़ी के लिए भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। अमर चौहान ने इस प्रतियोगिता में विशेष रुप से उपस्थित मुख्य अध्यापक भाटनीबाई श्यामलाल ठाकुर का धन्यवाद किया। जिन्होंने बतौर प्रोत्साहन प्रतिभागियों को अपने संदेश सहित1000/- रुपये की राशि प्रदान की तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. प्रकाश द्वारा हर प्रतिभागी को 1-1 स्मृति चिन्ह सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। न्यास अध्यक्ष ने कार्यक्रम के प्रतियोगियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को न्यास की ओर से ₹300/- दूसरे स्थान पर रहने वाले को ₹200 /-तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को ₹150 /-विद्यालय खुलने पर बतौर इनाम देने की भी घोषणा की! इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में कर्मचंद ठाकुर अध्यापक डॉ.प्रकाश आचार्य तथा प्रशिक्षु स्नातक अध्यापक हिमानी ठाकुर रहे। इस कार्यक्रम की शोभा सरस्वती विद्या मंदिर आनी के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर, सुरजीत शर्मा हिमाचल शिक्षा समिति ;प्राध्यापक धर्म सिंह वर्मा एनएसएस कुल्लू जिला संयोजक नीलम वर्मा प्रधानाचार्य नारकण्डा हिर्मेंद्र बाली कार्यक्रम संयोजक शिक्षक श्यामानंद भाषा अध्यापक कांता ठाकुर विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
0 Comments