भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश विश्व विद्यालय मे एनएसयूआई के छात्रों ने महात्मा गॉंधी अमर रहे , नाथू राम गोडसे मुर्दाबाद की नारेबाजी की।
एनएसयूआई के विश्व विद्यालय अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया, पूरी दुनिया को सत्य एवं अहिंसा का रास्ता दिखाया है,लेकिन आज प्रदेश विश्वविद्यालय मे गांधी के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए जा रहे है। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की एक भी तस्वीर किसी ऑफिस में नहीं लगी है,कुलपति कार्यालय सहित पुस्तकालय से गांधी के छायाचित्र गायब है यह बड़ा ही दुखद विषय है। जिस व्यक्ति ने देश की एकता अखंडता के लिए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया एवं राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है उनका एक भी छायाचित्र विश्वविद्यालय में नही है |
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि दो दिन के भीतर यदि छायाचित्र नही लगाए तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।
0 Comments