बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के सौजन्य से शनिवार को ग्राम पंचायत दुराह में "वो दिन योजना" के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत महिलाओं को शपथ दिलाई व विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी! आयुष विभाग के आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर नील राठौर ने एनीमिया व मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में महिलाओं को जानकारी दी!
उन्होंने खून की कमी दूर करने व पोषण संबंधी जरूरी जानकारी प्रदान गई। जिसमे एनिमिया को दूर करने के लिए लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी देते हुए बताया कि किन कारणों से शरीर मे खून की कमी होती है । आयरन युक्त भोजन के लिए ज्वार, बाजरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़, मूंगफल्ली, तिल्ली के लड्डू को खाने में नियमित रूप से शामिल करने और आयरन की गोली के उपयोग के साथ- साथ उसके अवशोषण के लिए मौसमी खट्टे फल नीबू, आवला, संतरा,अमरूद, आम आदि के प्रयोग पर जानकरी दी गई । पूरक पोषण आहार से कैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी गई।
योजना के अन्तर्गत मासिक धर्म स्वच्छता, बच्चे के विकास के 1000 दिन तथा महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है।
इससे महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म प्रथाओं को अभी भी कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ता है जो मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन में बहुत बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं एवं किशोरियां अपनी स्वच्छता का ध्यान रखें।
0 Comments