हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस कड़ी में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आनी इकाई के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लॉरेंस पब्लिक स्कूल आनी के प्रधानाचार्य कंवर सिंह चौहान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा उनके साथ ब्रह्मा आईटीआई आनी के इंस्ट्रक्टर घनश्याम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इसके अलावा एसएफडी जिला संयोजक विजय ठाकुर, तहसील संयोजक महेश ठाकुर और पूर्व सचिव मनीष शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके और विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके एसएफडी विभाग संयोजक कंवर सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि इंस्ट्रक्टर घनश्याम शर्मा ने किया । उसके पश्चात इकाई अध्यक्ष आनी आशु भंडारी ने सभी कार्यकर्ताओ व प्रतिभागियों का स्वागत किया। इकाई आनी द्वारा आयोजित इस शतरंज प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं, आईटीआई आनी के इंस्ट्रक्टर व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम छात्र आईटीआई और *द्वितीय स्थान वीरेंद्र ठाकुर* छात्र कोटशेरा महाविद्याल व *तृतीय स्थान महेश ब्रामता* छात्र आनी महाविद्याल के विद्यार्थी ने प्राप्त किया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया व इकाई सह सचिव विवेक द्वारा सभी कार्यकर्ताओ, प्रतिभागियों का धन्यवाद करके प्रतियोगिता व कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments