निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत ब्रो के रल्लू गांव से संबंध रखने वाले देव आनंद शर्मा पुत्र दुर्वासा नंद का चयन अग्निवीर जवान के रुप में हुआ है।आनंद की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल रन्दल से हुई है ।वह खेलकूद में काफी रुचि रखते थे औऱ सभी खेलों में हमेशा आगे रहते थे। बैडमिंटन में देव आनंद स्टेट लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं। इन्हें बचपन से खेल में जितनी रूचि थी उतनेी ही रुचि पढ़ाई में भी थी।स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत इन्होने डिग्री कॉलेज रामपुर से शिक्षा ग्रहण की । वहां जाकर इन्होंने एनसीसी और स्पोर्ट्स भी ज्वाइन किया।जिसमें इनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा।इन्होंने एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया था। इनके पिता दुर्वासा शर्मा ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की। क्षेत्र के सभी लोग कहते हैं,कि देव आनंद शर्मा बचपन से ही काफी मेहनती है और काफी तेज तरार हैं। इन्होंने फौज की भर्ती तीन बार दी थी।जिसमें की ग्राउंड में वह अव्वल रहते थे।मेडिकल में किन्ही कारणों से इन्हें बाहर किया गया।
उसके बाद वह दुरुस्त होकर फिर से चौथी बार भर्ती देने गए और इस बार उन्होंने लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा के लिए इंडियन आर्मी में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए।इनके छोटे भाई युवराज शर्मा भी इस बार लिखित परीक्षा में 2 अंक कम होने के कारण आर्मी में भर्ती होने से रह गए।ब्रो पंचायत के उप प्रधान करण शर्मा ने कहा उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है,कि अगली बार जिस तरह बड़े भाई इस बार अग्निवीर बने है उसी तरह छोटे भाई भी अगली बार अग्निवीर बनकर अपने माता-पिता गांव क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
0 Comments