सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग ने बेटियों को सही पोषण, शिक्षा व समानता का अधिकार देने की दिलाई शपथ। ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर 18 से 24 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत नमहोंग के आंगनबाड़ी केंद्र डमौहर  में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी इंद्र सिंह गर्ग ने वहां मौजूद सभी महिलाओं को बेटियों के सही पोषण, शिक्षा तथा उन्हें समानता का अधिकार देने की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप मौजूद रहे। साथ ही ग्राम पंचायत नमहोंग की प्रधान उर्मिला देवी विशेष रुप से मौजूद रही। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ  इंद्र सिंह गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय में बेटा व बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए दोनों को शिक्षा-दिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराएं। बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं को बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए विशेष योजनाएं चलाई  हैं। उन्होंने कहा कि विभाग से जुड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को बालिका विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र डमौहर की कार्यकर्ता सुषमा, सहायिका रामप्यारी, महिला मण्डल प्रधान सीता देवी, आशा कार्यकर्ता सत्या व अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu