राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के राष्ट्रीय विजेता लोकनृत्य दल का राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन।

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2023 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोकनृत्य प्रतियोगिता के राष्टीय स्तर के विजेता आदर्श विद्यालय आनी के होनहार छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने बताया कि शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर  से विद्यालय प्रशासन को कार्यक्रम में भाग लेने  सम्बंधी सूचना प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा है कि आदर्श विद्यालय आनी का लोकनृत्य दल 24 जनवरी को आनी से शिमला के लिए निकलेगा और 27 जनवरी तक शिमला में ही रुकेगा जिसके लिए प्रशासन द्वारा लोकनृत्य दल के रात्रि ठहराव की व्यवस्था कर रखी है ।  आदर्श विद्यालय आनी के सभी प्रतिभागी छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है। राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए आदर्श विद्यालय आनी को पहली बार मौका मिला है। आदर्श विद्यालय आनी का सांस्कृतिक दल प्रदेश व कुल्लु जिले की संस्कृति को दिखाने की पूरी कोशिश करेंगा । 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu