भोरंज में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शपथ।

 ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर 18 से 24 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को यहां मिनी सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम स्वाति डोगरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बेटियों के सही पोषण, शिक्षा तथा उन्हें समानता का अधिकार देने की शपथ दिलाई।
    इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर 24 जनवरी तक कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन जागरुकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों से भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आग्रह किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu