चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगल बेरी में तैनात कमांडेंट साजू राम राणा (58) की धर्मशाला में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली में सुरक्षा के लिए तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आभार रैली आयोजित की गई। रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर साजू राम राणा सेक्शन इंचार्ज थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने शोक जताया है। आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मण्डी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं। उनके दो बच्चे हैं। जो दिल्ली में पढ़ाई करते है। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है।
पूरा इलाका गमगीन हो गया है। कॉमर्स में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले आईपीएस साजू राम राणा ने 1 सितंबर, 1990 को पुलिस विभाग में सेवाएं देने का कार्य शुरू किया था। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर एवं किन्नौर में सेवाएं देने के बाद चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगल बेरी में बतौर कमांडेंट तैनात हुए थे। अपनी सेवा काल के दौरान उन्हें दो दर्जन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ-साथ एक बार उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है जबकि दो बार स्पेशल ड्यूटी मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। 31 मई, 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति होने थी।
0 Comments