हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक जगातखाता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत दो लाख की बीमा राशि मृतक की पत्नी को की गई प्रदान।

निरमण्ड खण्ड के तहत हिमाचल  ग्रामीण बैंक जगातखाना के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक संजय पटयाल  ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये सालाना प्रीमियम जमा करने पर मृतक चेत राम की पत्नी विरमा देवी  निवासी पाँगना डाकघर पोशना तहसील निरमण्ड को दो लाख की बीमा के क्लेम की राशि प्रदान की गई।मृतक चेत राम पुत्र खूब राम ने उक्त बीमा योजना में 436 रूपये सालाना दर से बीमा किया था। मृतक चेत राम की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।
 देश के प्रधानमंत्री द्वारा  अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनके द्वारा आमजनमानस लाभान्वित हो रहा है।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करने पर नेचुरल डेथ होने पर नामिनी को उसका लाभ दिया जाता है।
बैंक मैनेजर ने बताया कि सभी खाताधारक जो इस योजना का फायदा लेना चाहते है वह ₹436 सालाना प्रीमियम खाते से कटवा कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाए । इस मौके पर बैंक के अन्य खाताधारकों सहित बैंक का स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu