सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर एक अनूठी पहल चलाई जा रही है। जिसमें सेवार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ता लोगों से उनकी पुरानी कॉपी के पन्ने लेकर उसे रिबाइंड करके जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
सेवार्थ विद्यार्थी सेवा परमो धर्म का मूल मंत्र को लेकर समाज में समय-समय पर जन जागरूकता के अभियानों के साथ सेवा कार्य करती आ रही है। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर सेवार्थ विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा एक अनूठी पहल 'संवेदना' के नाम पर चलाई जा रही है।
सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा इस अनूठी पहल को चलाने का एकमात्र उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सह संयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत से ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थी है जो अपनी पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों को सेवार्थ विद्यार्थी आने वाले समय में लोगों से उनकी पुरानी कॉपियों के पन्ने लेकर के व उसे पुनः जोड़कर जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाने का काम करेगी।आशीष शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में सेवार्थ विद्यार्थी विश्वविद्यालय के साथ पूरे शिमला शहर में इस अनूठी पहल को चलाएगी व समाज में सेवा का कार्य करेगी। साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया की इस अनूठे अभियान के साथ जोड़कर सेवार्थ विद्यार्थी का साथ दें व समाज में सेवा कार्य करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें।
0 Comments